दिल्ली/नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले दोनों रास्तों पर जाम लगा रहा। करीब दो घंटे तक वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ा है ।नोएडा से जाने वाले रास्ते पर महामाया फ्लाईओवर से पीछे तक सेक्टर-37 व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एकसप्रेस वे पर सेक्टर-126 एमिटी विश्विद्यालय के सामने तक वाहनों की लाइन लग गई।दिल्ली से आते समय कालिंदी कुंज पर ओखला पश्चिम विहार के सामने एक कार व ट्रक की टक्कर हो गई थी। टक्कर होने की वजह से यहां वाहनों की लाइन लग गयी इसी तरह दिल्ली की ओर भी सरिता विहार तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।इस बारे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव का कहना है कि बुधवार को कालिंदी कुंज रास्ते पर वाहनों का दवाब भी ज्यादा था। इस वजह से भी वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी।सेक्टर-59 सीएससी कट बंद होने के कारण बुधवार को भी ममूरा रास्ते पर जाम लग गया। लेबर चौक से ममूरा की ओर आने वाले रास्ते पर वाहन चालकों को जाम में फंसकर निकलना पड़ा।