14/09/2016/नोएडा। सेक्टर-39 बारात घर के पास एक कार का शीशा तोडक़र चोरों ने उसमें से बैग में रखे 20 हजार रुपए और 4 जीपीएस सिस्टम चोरी कर लिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। होशियारपुर निवासी रिंकू यादव बुधवार दोपहर अपने एक दोस्त के साथ सेक्टर-39 आए थे। रिंकू ने अपनी कार सेक्टर-39 के बारात घर की पार्किंग में खड़ी कर दी। वह बारातघर के सामने बने एक अपार्टमेंट में अपने किसी परिचित से मिलने चले गए। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था। चोर कार में रखा एक बैग और 4 जीपीएस सिस्टम चोरी कर फरार हो गए। बैग में करीब 20 हजार रूपए और कुछ जरूरी कागजात थे।