7/10/2016/नोएडा। कोतवाली फेस दो क्षेत्र में चोरों ने इल्डिको के सामने होंडा सिटी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली फेस दो में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक पीसी पटनायक एटीएस वीलेज सेक्टर-93 में रहते हैं। वह बुधवार शाम को फेस-2 में इल्डिको कंपनी के सामने कार खड़ी कर सामान खरीदने गए थे। 15 मिनट बाद वापस आए तो कार का शीशा टूटा हुआ था। कार से लैपटॉप व अन्य सामन चोरी हो गया था। वहीं दूसरी ओर ओपी विश्वास परिवार के साथ सेक्टर 51 में रहते हैं। वह किसी काम से गुरूवार शाम भंगेल पहुंचे। वह कार खड़ी कर अपने एक दोस्त से मिलने चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस आए तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है। कार में रखा लैपटॉप गायब था।