5/12/2016 / नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर रविवार देर रात बीच सड़क पर सवारी उतार रही बस के पीछे सेंट्रो कार की जाेरदार टक्कर हो गई। बस से टकराने के बाद कार आग की चपेट में आ गई, जिससे कार में सवार इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक बस समेत फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नॉलेज पार्क पुलिस ने इंजीनियर युवक को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक इंजीनियर की पहचान अंबेडकर नगर निवाासी दीपक उपाध्याय के रूप में हुई है।
वह सेक्टर-150 स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सिविल इंजीनियर थे। रोजाना की तरह रविवार रात करीब 9 बजे वह कंपनी की छुट्टी के बाद अपनी सेंट्रो कार से घर जाने के लिए निकले थे। रात करीब 9:30 बजे वह एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर ही पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, दीपक रात करीब 9:30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर पहुंचे थे। इसी दौरान आगे चल रहे बस चालक ने ब्रेक लगाकर यात्री उतारने व बैठाना शुरु कर दिया। अचानक बस रुकने पर दीपक अपनी कार को नियंत्रित नहीं कर सके। जिसके चलते उनकी कार बस में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कार में आग लग गर्इ। आग की चपेट में आने से दीपक 90 प्रतिशत झुलस गए। राहगीरों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आग बुझाकर दीपक को पास के अस्पताल पहुंचाया। वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।