5/12/2016 / नोएडा। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भाजयुमो ने सोमवार से अपना अभियान शुरू कर दिया। भाजपा नेता धर्मेन्द्र चौहान ने इसकी शुरुआत बरौला गांव से की। युवाओं को साथ में लेकर न सिर्फ गांव के युवाओं को बल्कि बुजुर्गों को भी डिजिटल लेन-देन के बारे में जानकारी दी गई। अपने खाते को किस प्रकार से मोबाइल से जोड़ा जाए और मोबाइल के जरिए किस तरह से पैसे का आदान-प्रदान किया जाए, इसके बारे में लोगों को जानकारी दी गई। डिजिटल लेन-देन के लाभ के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया गया। इस मौके पर धर्मेन्द्र चौहान ने कहा कि देश में 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। ऐसे में युवा वर्ग डिजिटल क्रांति लाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जो भी लोग मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं। वे सभी अपने मोबाइल के जरिए ही लेन-देन कर सकते हैं। पैसे का भुगतान कार्ड और मोबाइल एप के जरिए और भी आसानी से किया जा सकता है। इस मौके पर मोनू, राहुल, दुर्गेश, राकेश, बिजेंद्र, संजय, शेखर, रोहित, सोनू, गौरव, सुमित, संजीव, आनंद और विनीत चौहान सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।
