01/10/2016ग्रेटर नोएडा। कानपुर से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे एक कारोबारी को कार सवार सात बदमाशों बंधक बनाकर लूटने की नाकाम कोशिश की। बदमाशों ने कारोबारी की कार में पहले टक्कर मारी और फिर बंधक बना लिया। लेकिन जेवर टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारियों ने देखकर शोर मचा दिया और बदमाश कारोबारी को कार से फेंक कर एक्सप्रेसवे से उतर कर रामनेर गांव की तरफ भागे। जानकारी के अनुसार, कानपुर निवासी विनय मेहता कानपुर में रंग कारोबारी हैं। वह अपनी टीयूीव-500 कार में सवार होकर चालक अल्लूलाल के साथ बिजनेस के सिलसिले में शुक्रवार को कानपुर से दिल्ली आ रहे थे। जेवर टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 11ः30 बजे पहुंचे। उनके पीछे से आ रही इनोवा कार जेवर के इंटरचौंज के पास उनकी कार में साईड से टक्कर मार दी। इस पर चालक ने कार को रोक लिया। तभी कार सवार 7 बदमाश उतरे और कारोबारी और चालक को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे टोल कर्मचारियों ने बदमाशों को देख लिया और शोर मचा दिया। साथ ही कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। बदमाशों ने व्यापारी के सिर में तमंचे का बट मार घायल का दिया और पुलिस को आता देख यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे फैंक कर भाग गए। बदमाश व्यापारी की कार को चालक अल्लूलाल सहित जेवर के गांव रामनेर के जंगल में पहुंचे। सूचाना मिलने पर एसएसआई बलवंत व जेवर कस्बा इंचार्ज डीके सिंह मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। व्यापारी की कार जंगल में फस गई, तो बदमाशों ने जंगल में कार से चालक को उतार कर रस्सी से गला घोंटने का प्रयास किया। यहां से कुछ दूरी पर कुछ बच्चे कबड्डी खेल रहे थे। बच्चों ने चालक की आवाज सुनी, तो दौड़ पड़े। बच्चों का शोर सुनकर ग्रामीण भी घटना स्थल की तरफ भागे और एक बदमाश को घेर कर दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कई घंटे बदमाशों का पीछा करती रही और एक बदमाशों को जेवर के गांव नीमका व चार को सिकंद्रबाद रोड से दबोच लिया। एसएसआई बलवंत ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नौझिल मथुरा जिले के रहने वाले हैं। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। कारोबारी विनय मेहता ने बताया कि उनके पास डेढ़ लाख रूपये थे, जिसे बदमाश लूटने का प्रयास कर रहे थे।