3/10/2016/नोएडा/ के युवा काग्रेस के नेता रामकुमार तंवर द्वारा काग्रेस कार्यालय मेन रोड बिशनपुरा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दोनो महापुरूषो को पुष्पांजर्लि अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजलि दी गई। इस अवसर राम कुमार तंवर ने बताया कि विश्व को शान्ति अहिंसा का मंत्र देने वाले व आजाद भारत का सपना साकार करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी और जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करके देशवासियो को जगानेवाले श्री लालबहादूर जी की जयंति को हमें त्योहारो की तहर मनाना चाहिए । क्योकि इन महापुरूषो ने भारत देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी और अपना समपूर्ण जीवन देश को आजाद कराने में लगा दिया था उसी के फलस्वरूप आज भारत विश्व में एक महान शक्ति के रूप में उभर रहाहै। इस अवसर पर बबली नागर ने कहा कि हमसब देशवासी नव आधुनिक गौरवमयी भारत के निर्माण का संकल्प ले यहि हमारी इन महापुरूषो को सच्ची श्रद्धाजलि होगी । दोनो महापुरूषो को पुष्पांजर्लि अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से रामकुमार तंवर, बबली नागर, देवेन्द्र भाटी, जितेन्द्र अमबावत, सोविन्द्र अवाना, यशराम तंवर, अशोक शर्मा, प्रमोद शर्मा,रिंकु बैसोया, रविकान्त शर्मा, पप्पी तंवर, अमित बैसोया, सचिन भारद्वाज, सिंघे गुर्जर, अबनिश तंवर, नितेश तंवर, उमेश तंवर, शिव कुमार, गौरव तंवर, दिपक पायला, तनुज कसाना, गौरव भारद्वाज, प्रवीण पंडित आदि कार्यकरता शामिल थें।