24/9/2016/ प्रॉपर्टी डीलर्स और ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बसपा प्रत्याशी का किया स्वागत
नोएडा। सेक्टर-49 स्थित पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को बसपा नोएडा विधान सभा की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल सिंह गौतम ने की। बैठक का एजेंडा आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल में होने जा रहे 10 वें परिनिर्वाण दिवस की रुपरेखा तैयार करना था। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष लाल सिंह गौतम ने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगो को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराने को कहा। बैठक में नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पंडित रवि कांत मिश्रा, महिपाल सिंह, नरेश प्रधान, सतीश चंद्र मिश्रा, नरेश गौतम, संतराम भारती, सेंसरपाल, संजय पंडित, जिले सिंह यादव, महिपाल चौधरी, विनोद शुक्ल, राणा मुखर्जी, दिनेश बाल्मीकि, रामवीर सिंह, विपिन और मनोज समेत कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा सेक्टर-18 में प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन और ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने कार्यक्रम आयोजित कर नोएडा विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी पंडित रवि कांत मिश्रा का स्वागत किया गया।
प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन और ज्वेलर्स एसोसिएशन के लोगो ने बताया कि वर्तमान की केंद्र सरकार द्वारा केवल बड़े उद्योगपतियो की समस्याओ पर ध्यान दिया जा रहा है। उनके फायदे की ही बात की जा रही है। वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा व्यापारी विरोधी नीति अपनाई जा रही है। इससे सभी व्यापारी वर्ग उत्पीड़ित हो रहे है। छोटे कारोबारियो को व्यवसाय करना बहुत मुश्किल हो गया है।
इस मौके पर रवि कांत मिश्रा ने कहा कि बसपा की सरकार बनने पर सभी व्यापारियो व उद्यमियो की समस्याओ का समाधान प्रमुखता से कराया जाएगा। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कदम उठाए जायेगे और किसी भी व्यापारी का उत्पीडन नही होने दिया जाएगा। इस मौके पर सतीश बालियान, संजीव मल्होत्रा, संजीव वर्मा, एस.के. सिंह, विनोद गुप्ता, एस.के सिघंल, हरीओम शर्मा, योगेन्द्र शर्मा और इंदर पंडित समेत कई लोग उपस्थित थे।