नोएडा/ मंगलवार को यमुना ब्लॉक के असगरपुर गांव सेक्टर- 128 में अल्पसंख्यक जिला चेयरमैन दानिश सैफी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम किया गया। इसके मुख्य अतिथि सचिव सुनील बिश्नोई उपस्थित थे । सुनील बिश्नोई ने बताया कि इस भरी सर्दी में किसान रोड पर बैठा हुआ है सरकार उनकी बातों को नहीं मान रही है, हम सरकार से अपील करते हैं की किसानों की बात सुनकर इस समस्या का हल निकाले इस अवसर पर ऐआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना,महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष दानिश सैफी,महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना,पीसीसी प्रमोद शर्मा,लियाकत चौधरी,महानगर महासचिव जितेंद्र अम्बवता ,किसान जिलाध्यक्ष गौतम अवाना,नरेंद्र भाटी ,मोहम्मद गुड्डू,मज़हर हुसैन,पाला प्रधान,
हरीश बी डी सी , याकूब अली , यासीन सैफी , आज़ाद अवाना , यूनुस खान , ज़ाकिर सैफी, मवासी अवाना ,रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे
