नोएडा। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए जमकर बरसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी में अख्तर खान को कॉर्डिनेटर नियुक्त किया। इस दौरान कांग्रेस महानगर नोएडा के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल ने कहा कि मोदी डूग- डूगी बजाकर लोगों को गुमराह करते हैं और हिंदू- मुस्लिम को लड़ाने का काम करते हैं। भाजपा सरकार पर उन्होंने कहा कि कि केंद्र में सरकार नहीं है, तानाशाह सत्ता चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ मुआवजे के नाम पर मजाक किया है। सरकार लोगों के जनहित में काम करे, न की लोगों को मारने का। अमित शाह और नरेंद्र मोदी नजदीक आ रहे गुजरात चुनाव के मद्देनजर वहां के लोगों को बुलट ट्रेन का सपना दिखा रहे हैं। जबकि बुलट ट्रेन कभी नहीं बनेगी। मोदी ने वादा किया था कि हर साल देश के दो करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी। लेकिन आज तक भी किसी को नौकरी नहीं मिल पाई।वहीं यूपी के सीएम योगी और प्राधिकरण पर निशाना साधते हुए गोयल ने कहा कि ये लोग मिलकर ग्रामिणों के घरों और शहर को उजाड़ने का काम कर रहे हैं। लगातार ग्रामिणों के मकान ढ़हाए जा रहे हैं। गोयल ने कहा कि हम लोग केंद्र से झूठी सरकार को बदलेंगे और अच्छे दिन लाएंगे। इस दौरान कांग्रेस के एक और कार्यक्रता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। वहीं जब कांग्रेस की सरकार मैं दामों में एक रुपए भी बढ़ा दिया जाता था तो भाजपा वाले सड़कों पर उतर आते थे। वहीं केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने जीएसटी को इस तरह लागू किया है कि उससे व्यापारियों बहुत बड़ा नुकसान होगा
