29/11/2016 / नोएडा। नोटबंदी से लोगों को हो रही दिक्कत को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से जीआईपी मॉल के सामने आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर भाग लिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने ‘मोदी तेरे राज में, कटोरा सबके हाथ में’ और ‘किसान-मजदूर रो रहा, प्रधान सेवक सो रहा’ के नारे दिए। नारेबाजी करते हुए हुए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता अट्टा बाजार होते हुए अट्टापीर चौराहे पर पहुंचे। पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रभारी सतीश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मजदूरों, गरीबों व किसानों के हितों के लिए कार्य किया है। कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ नहीं है, लेकिन नई करेंसी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं की गई। केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लिया गया फैसला है। इस फैसले से किसान, मजदूर, ठेली व पटरी वाले लोग बहुत परेशान हो रहे हैं । ये लोग अपने घर एवं व्यापार को छोड़कर कतारों में लगे हुए हैं। जनता का आक्रोश सड़कों पर प्रदर्शित कर केंद्र सरकार को जगाना चाहते हैं।
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि जिन घरों में शादियां हैं, जिन किसानों को बुआई करनी है, जो लोग बिमार हैं, उनका नोटबंदी के फैसले से बुरा हाल है। लोग रूपए बदलवाने, निकालने व जमा करने के लिए कतार में खड़े हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ऐसे लोगों को बिना किसी शर्त के बैंकों से पैसा मिलना चाहिए।
जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नागर ने कहा कि बैंक, एटीएम व डाक घर की कतारों में खड़े-खड़े कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। प्रदेश महासचिव नरेंद्र राठी ने कहा कि कहा कि कांग्रेस कालाधन, नकली नोट, भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए केंद्र सरकार के हर फैसले का समर्थन करती है, लेकिन बिना तैयारी के किए गए हर उस फैसले का विरोध करऐगी जिसमे आम जनता को परेशानी हो और लोगों को अपनी जान गवानी पड़े। प्रभारी विजय गोयल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से देश में जो अव्यवस्था फैली हुई है उसे तुरंत दूर किया जाए। ताकि आम जनता परेशान न हो। नोटबंदी के फैसले से फैली अव्यवस्था के चलते जिन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी, उनके परिवार को को उचित मुवावजा देने की कांग्रेस महानगर कमेटी ने मांग की।