20/11/2016 / नोएडा। सेक्टर-58 विशनपुरा स्थित पार्टी कार्यालय पर शनिवार को युवा कांग्रेस कमेटी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वर्षगांठ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पदाधिकारियों इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और दीप जलाकर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव पुरषोत्तम नागर ने कहा की हिन्दुस्तान का गौरवपूर्ण अतीत और कांग्रेस का इतिहास एक दूसरे के पूरक हैं। इंदिरा इस इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय हैं। विपरीत परिस्थितियों में इंदिरा गांधी द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण इसका एक उदाहरण मात्र है। श्रंद्धाजलि सभा में सरदाराम प्रधान, प्रशांत शर्मा, जगपाल चौहान, बेगराज धामा, प्रमोद नागर, सूरज धामा, पुनीत तंवर, सूरज धामा, कालू नागर, अजय धामा, राहुल नागर, रवि नागर, सुनील नागर, आशु और लाला तंवर समेत युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।