नोएडा/नॉएडा के सेक्टर -10 के कांग्रेश महानगर कार्यालय पर आज दोपहर कांग्रेश पार्टी के महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में संत रविदास की जयंती मनाई।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संत रविदास के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया ।इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी और संत रविदास की जीवनी पर भी प्रकाश डालते हुए अपनी बातें कहीं । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष साहब उद्दीन के अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश के चेयरमैन लियाकत चौधरी उपाध्याय व प्रवक्ता पवन शर्मा महासचिव रिजवान चौधरी डॉक्टर सीमा दिनेश अवाना, ललित अवाना , सत्येंद्र शर्मा, विक्रम गौतम, अवाना उदय वीर यादव ,समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे
