28/04/18/बाबा केदारनाथ धाम के कपाट कल यानी 29 अप्रैल को खुलेंगे. उत्तराखँड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. इस बार केदारनाथ यात्रा अलग होगी. इस बार लोगों को बाबा केदार के दर्शन के साथ ही केदारनाथ की कहानी भी लेजर शो के जरिए दिखेगी. 29 अप्रैल की सुबह केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और रात को लेजर शो होगा. चार मई तक हर रात बाबा की महाआरती के बात ये शो होगा. स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. जानकारी के मुताबिक,पीएम मोदी भी बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ जा सकते हैं.
केदारनाथ मंदिर इस बार श्रद्धालुओं को नए रूप में दिखेगा. मंदिर के प्रांगण और आसपास के इलाके को स्थानीय पत्थरों से सजाया गया है. इन पत्थरों की खासियत है कि ये बर्फबारी समेत सभी मौसमों में मजबूती के साथ टिके रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच गयी है। ठीक तीन बजे डोली के मंदिर परिसर में पहुंचते ही चारों तरफ बाबा केदार की जय और बम-बम भोले गूंजने लगा। बाबा के जयघोषों के बीच सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया। सुबह गौरीकुंड से डोली केदारनाथ के लिए रवाना हुई थी। केदारनाथ में भक्तों ने फूल मालाओं से बाबा केदार का भव्य स्वागत किया। बीते गुरुवार सुबह ओंकारेश्वर मंदिर परिसर ऊखीमठ से डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई थी। यहां से पहले दिन डोली फाटा पहुंची। जहां से अगले दिन शुक्रवार को डोली सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुंड पहुंचे। गौरीकुंड से शनिवार सुबह उत्सव डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। दोपहर तीन बजे केदारनाथ पहुंचते ही चारों तरफ जयकारे गूंज उठे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने केदारनाथ भगवान की डोली के दर्शन किए। अब कल यानी 29 अप्रैल को विधिविधान से केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।