8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में दिव्यांगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सोमवार को मीटिंग की। उन्होंने जिले में प्रत्येक दिव्यांग जिसकी उर्म 18 साल हो उसका नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के निर्देश दिए है। डीएम एनपी सिंह ने मीटिंग में पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी से जिले में दिव्यंग पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों कर लिस्ट मांगी। उन्होंने लिस्ट में देखा की जिले में 4 हजार से अधिक लोगों को दिव्यांग पेंशन दी जा रही है। लेकिन वोटर लिस्ट में सिर्फ 2058 दिव्यांगों के नाम ही दर्ज है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की अभियान चलाकर 3 दिनों में वोटर लिस्ट से वंचित लोगों के नाम जोड़े जाए।इस मौके पर सीडीबो माखन लाल गुप्ता, एडीएम प्रशासन कुमार विनीत, एसडीएम सदर राजेश कुमार सिंह, एसडीएम दादरी अमित कुमार सिंह, एसडीएम जेवर विवेक कुमार समेत आदि अधिकारी मौजूद रहे।