24/11/2016 / नाेएडा। महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से बुधवार को सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में एआईसीसी के सचिव व प्रभारी नसीब सिंह व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेंद्र राठी ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस नितियों के बारे में बताया। सम्मेलन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सहाबुदीन ने कहा कि पार्टी को कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं में से ही किसी को प्रत्याशी बनाना चाहिए नहीं तो कोई भी लोकसभा चुनाव की तरह पार्टी से दगाबाजी करके भाग जाएगा।
प्रभारी नसीब सिंह ने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता को अपने आप को मजबूत बनाना होगा और मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की विफलताओं को जन-जन को बताना होगा। आज मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता अपना कारोबार व अपनी मजदूरी छोड़कर बैंकों की कतार में खड़ी है। वहीं पीएम मोदी कभी हंस कर व कभी रोकर जनता का मज़ाक उड़ा रहे हैं। बताना होगा कि कांग्रेस पार्टी कालेधन, भरस्टाचार एवं नकली करेंशी को खत्म किया जाए उसके समर्थन के लिए सरकार के साथ है लेकिन जनता को परेशानी में डालकर खुला समर्थन नहीं कर सकती है। नरेंद्र राठी ने कार्यकर्ताओं से कहा की सभी कार्यकर्ताओं को अपने बूथ मनेजमेंट को मजबूत करना होगा तभी आप कांग्रेस को वोट दिला सकते हैं। आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी द्वाराकार्यकर्ताओं को कांग्रेस के प्रति कर्मठ रहने व कांग्रेस की नीतियों को जनता तक लेजाने की सपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव को दो मिनिट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गई तथा सम्मापन के अवसर पर पुरे सैक्टर 6 में घूमकर एक रैली निकाली गई जिसमे प्रदेश की समाजवादी सरकार एवं मोदी सरकार के विरूद्ध नारे लगाये गए। आज के सम्मेलन का संचालन अध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा किया गया। उपस्तिथ पदाधिकारियों में राजेंद्र अवाना, पवन शर्मा, एन पी सिंह, रमेशचंद्र तुगलपुरिया, हरीश भरद्वाज, दिनेश अवाना, लियाकत चौधरी,पुष्पा कांडपाल, तरुण भारद्वाज, देवेंद्र भाटी, रोहित सपरा, गौतम अवाना, सैफखान, हाजी अब्दुलाह, राजकुमार भारती, ऋषि गौतम, राजकुमार तोंगड़, सतेन्द्र शर्मा, सोनू खारी,जितेंद्र अम्बावत,यतेंद्र शर्मा, ईश्वर कुमार, सतीश मकवाना, कमलेश चौहान,बबिता राणा,वीरो देवी, राजेश विशकर्मा, पंकज बाल्मीकि सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।