24-2-18
एजेंसी-उन्नाव -एक ओर सूबे की सरकार किसानों के कर्ज को माफ कर उन्हें राहत देने की बात कह रही है…. वही उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक वृद्ध किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली….बताया जा रहा है कि बल्लापुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय किसान मुनेश्वर पर तीन बैंको का लाखो रुपये का कर्ज था… जिसको लेकर मुनेश्वर काफी दिनों से परेशान चल रहा था.. वहीं परिजनों का आरोप है कि क़िस्त लेने के लिए 20 मार्च को मैग्मा के कई कर्मचारियों ने किसान के घर पहुंचकर पीड़ित को धमकाया… जिससे परेशान होकर मुनेश्वर ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली…फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है…और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है….