28/02/2019 / दिल्ली / दिल्ली-एनसीआर में बोगस फर्म बड़े स्तर पर टैक्स चोरी कर रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें दिल्ली के एड्रेस पर रजिस्टर्ड बोगस फर्म दिल्ली ही नहीं बल्कि बुलंदशहर में फर्जी कागजातों पर कारोबार कर रही थी। गाजियाबाद के वाणिज्य कर विभाग से मिले इनपुट पर दिल्ली की सीजीएसटी टीम ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ही करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है। जबकि बुलंदशहर की फर्मों ने 13.50 करोड़ की टैक्स चोरी की है।
दिल्ली में शिवा ट्रेडिंग कंपनी से एक फर्म जीएसटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। पोर्टल पर फर्म ने स्किम मिल्क पाउडर की बिक्री को कारोबार के रूप में दिखाया है। जब इसकी जांच की गई तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया।टीम ने फर्म के एड्रेस पर जाकर सत्यापन किया तो पता चला वहां किसी दूसरी फर्म का ऑफिस है। लोगों ने बताया कि इस नाम की कोई फर्म नहीं है। फर्म के कारोबार से संबंधित ई-वे बिल देखे गए तो वह भी फर्जी थे। जांच कर बुलंदशहर की फर्मों से विभाग करीब 1.56 करोड़ टैक्स और इतने ही जुर्माने के रूप में वसूल करेगा।
