21/02/2018/न्यूज़ एजेंसी /बागपत / मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना पर जिला प्रशासन ने बुधवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सामूहिक विवाह योजना के तहत यहां 101 बेटियों की शादी कराई जानी थी. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां शादीशुदा जोडों की दोबारा शादी करा दी गई. शादी में पहुंचे जोड़ों से बात करने पर पता चला कि उनकी तो पहले ही शादी हो चुकी है. दोबारा शादी करने आए बिजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रसासनिक अधिकारियों ने अनुदान का लालच देकर दोबारा शादी करने के लिए बुलाया है. कार्यक्रम में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. लेकिन शादी कराने पहुंचे करीब 92 जोड़ों की प्रशासन ने कोई जांच नहीं की. कार्यक्रम में शादी कराने आए पंडित ने कहा कि इस तरह से दोबारा विवाह करना शास्त्रों के साथ खिलवाड़ है.
यहां सवाल ये उठता है कि भले ही शादी करने पहुंचे जोड़े अनुदान के लालच में आए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया. मामले का खुलासा होने पर डीएम बागपत ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन कभी तक लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बागपत के जिला अधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार ने पूरे मामले में लापरवाही पर जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
