31/1/2019/नोएडा/रविवार को नोएडा स्टेडियम में डिस्टिक कराटे वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला कराटे चैंपियनशिप गौतम बुध नगर क्षेत्र में आयोजित की। जिसमें 200 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया नोएडा के काई कान कराटे फेडरेशन के बच्चों ने भी इस में भाग लिया ।जिसमें स्वर्ण पदक जीतकर स्टेट लेवल के लिए सेलेक्शन की तैयारी की है। स्वर्ण पदक जीतने वाले बच्चे का नाम आशीष,ललित,सुनील और शिवम है।गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चों को थाना क्षेत्र के जलवायु विहार चौकी इंचार्ज ऋतु चौधरी ने सम्मानित करते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया । ऋतु चौधरी ने बताया कि आज के युवा हमारे देश का भविष्य हैं। खासतौर से लड़कियां कराटे मार्शल आर्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ।चौकी इंचार्ज ऋतु चौधरी ने के साथ-साथ सेक्टर 20 के अध्यक्ष रामपाल भाटी जी ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया ।इस समारोह में मौजूद पवन कुमार बैरागी, रामपाल भाटी ,सुनील कुमार, धीरेंद्र आवाना ,बॉबी सिंह, और पवन कुमार आदि मौजूद थे।
