नोएडा। सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडिम में रविवार को तीसरी यूपी काईकान कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग शहरों से आए 300 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में नोएडा के अलावा गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद से आए खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन काईकान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया, जिसमें अपनी प्रतिभा के बल पर 70 खिलाड़ियों ने गोल्ड, 75 ने रजत और करीब 150 बच्चों ने कांस्य मेडल जीता। चैंपियनशिप में भाजपा नेता अशोक सिंह और वकिल रचित बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और इन्होंने विजेता खिलाड़ियों उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अलग-अलग शहरों से आए खिलाड़ी
इस दौरान चैंपियनशिप के आयोजक पवन बैरागी और बॉबी सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने यहां काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। यहां जिन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है, उन्हें 2018 में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगे के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां अलग- अलग शहरों से आए सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही बढ़िया खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि यहां आए स्कूली छात्रों से हम यह कहना चाहेंगे कि वह कराटे करते रहे और उसे साथ- साथ पढ़ाई करके भी अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
नोएडा के सो यस चौहान ने भी जीता गोल्ड
चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नोएडा के निवासी सो यस चौहान ने कहा कि उन्हें बहुत ही खुशी है कि उनकी मेहनत और लगन रंग लाई। इसके चलते आज उन्होंने चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए वह अब और कड़ी मेहनत करेंगे और अपने शहर व देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वह इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश का नाम रोशन करें