नोएडा के सेक्टर 122 में रविवार को स्मार्ट स्पोर्ट्स कंपलेक्स में एसएस केएफआई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें ढाई सौ से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया यूपी दिल्ली आसाम हल्द्वानी उत्तराखंड बिहार से आए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया यूपी के गौतम बुध नगर से कई कान कराटे फेडरेशन के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर सात स्वर्ण पदक चार रजत पदक सात कांस्य पदक अपने अंडे में किए उत्तर प्रदेश के गोल्ड मेडल मेडलिस्ट में शानदार प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता के आयोजक अमरेंद्र वर्मा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 1 ग्रेड रेप और प्रतियोगिता के तकनीक निर्देशक अमर चौहान की नजरों में हुआ: इलिशा सिन्हा, आर्यन राज सिन्हा,प्रीमियर सिंह, दुष्यंत, कई कान कराटे फेडरेशन में जीतने वाले बच्चे तरुण पाल, कुणाल पाल, विकस बघेल, ऋत्विक कासना,इस्मीता कौर है,रितिका,प्रवर चौरसिया,सुधांशु मोहन वैभव मंदरी,अभय सैनी,फ्रैंक जोजो,प्रियांशु,प्रणव गुप्ता, आयुष कुमार है|
