28/9/2016/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ब्रेन ट्री ग्रलोबल स्कूल में मंगलवार को कराटे कैंप का आयोजन किया गया। इसमें उमा पब्लिक स्कूल और ब्रेन ट्री ग्रलोबल स्कूल के कराटे प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ब्रेन ट्री स्कूल के 15 कराटे प्लेयर्स की बेल्ट अपग्रेड हुई। कराटे कैंप में दोनो स्कूल के बीच कराटे मुकाबले भी हुए इसमें उमा पब्लिक स्कूल के कराटे प्लेयर्स ने 13 मेडल और ब्रेन ट्री स्कूल ने 11 मेडल अपने नाम किए। विजेता खिलाडियो का चयन ग्रेटर नोएडा में अक्टूबर में होने वाले इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
स्पोर्टस कोआर्डिनेटर और कराटे कोच शिववालक राज ने बताया कि इस कराटे कैंप में बाॅयज और गल्र्स कैटिगरी में कराटे मैच कराए गए। बाॅयज में अंडर 6 कैटिगरी में उमा पब्लिक के तनिष्क भाटी ने गोल्ड और ब्रेन ट्री के अविश गुप्ता ने सिल्वर और आदित्य सिंह ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किए। अंडर 7 कैटिगरी में ब्रेन ट्री के हर्षित जोशी ने गोल्ड, शिवम ने सिल्वर और अभिनव ने ब्राॅन्ज मेडल जीतेे। अंडर-8 कैटिगरी में बे्रन ट्री के स्पर्श ने गोल्ड और उमा पब्लिक के क्रिश शर्मा ने सिल्वर और निशांत भाटी ने ब्राॅन्ज मेंडल जीते। अंडर 9 कैटिगरी में उमा पब्लिक स्कूल के सत्यम ने गोल्ड, विश्व भाटी ने सिल्वर और वंश भाटी ने ब्राॅन्ज मेडल जीते। अंडर-11 कैटिगरी में उमा पब्लिक स्कूल के कुलदीप शर्मा ने गोल्ड, प्रिंस भाटी ने सिल्वर और ब्रेन ट्री के मानव शर्मा ने ब्राॅन्ज मेडल जीता। अंडर-12 कैटिगरी के उमा पब्लिक के सुजल कुमार ने गोल्ड, ब्रेन ट्री के अभिषेक ने सिल्वर और आशुतोष ने ब्राॅन्ज मेडल जीते।
गल्र्स प्लेयर्स में अंडर 8 कैटिगरी में ब्रेन ट्री की माही ने गोल्ड, श्रीया सिंह ने सिल्वर और उमा पब्लिक स्कूल की वंशीका ने ब्राॅन्ज मेडल जीते। अंडर-16 कैटिगरी में उमा पब्लिक स्कूल के प्रिया शर्मा ने गोल्ड, श्वेता यादव ने सिल्वर और रीया ने ब्राॅन्ज मेडल जीते। वहीं इस मौके पर ब्रेन ट्री स्कूल के 15 कराटे प्लेयर्स की हुई बेल्ट अपग्रेड हुई। इनमें माही, कृशंग, अंश राणा, दिपांशु, अविश गुप्ता, अर्पूव कृष्णा, कृष्णा, स्पर्श, श्रीया सिंह, रणक शर्मा, शिवम सिंह, हर्षित जोशी, आदित्य कुमार सिंह, वैभव और कार्तिक सिंह शामिल है।