30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। इंटरनैशनल कराटे फैडरेशन इंडिया अकैडमी यूपी के खिलाडियों ने रविवार को दिल्ली में हुई कराटे चैंपियनशिप में 8 गोल्ड सहित 20 मेडल हासिल किए। कोच सनसाई प्रदीप वर्मा ने बताया कि खिलाडियों ने अंडर-5 से अंडर-16 कैटिगरी में हिस्सा लेकर मेडल हासिल किए है। उन्होंने बताया कि अधिकांश खिलाडियों ने विभिन्न स्टेट और नैशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किए है। अकैडमी के अर्पिता पंत, प्रतियुश, अक्षित, अबीर, ज्योति रानी, जीया, मोहित और निकिता ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया। वहीं जिंमय धुपर, शौर्य चैहान, अक्षित, हर्ष शर्मा, प्रियानी, खुशबु चैधरी, मन्नू दयाल और देवमानी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं प्रणव सिंह, अनुभव रंजन, सारा, यशव रंजन ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। इस अवसर पर अकैडमी की अर्चिता, प्रणव, सारा, मन्नू दयाल, अनुभव, निकिता शर्मा और अक्षित धुपर को बेस्ट प्लेयर की ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया।
