23/09/2016 ग्रेटर नोएडा। बादलपुर एरिया स्थित अच्छेजा गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिस पर मृतक का पैर आ गया था। करंट से मौत होने से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को जीटी रोड पर रख कर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार, अछेजा निवासी छिद्दा पंडित (50) गुरूवार सुबह करीब 5 बजे टहलने के लिए जा रहे थे। घर के गेट के बाहर बिजली का तार टूटा पड़ा था, जिसे उन्होंने नहीं देखा और उनका पैर तार पर पड़ गया। वह करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तार टूटने की जानकारी बिजली विभाग को दी। लेकिन किसी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीण शव लेकर जीटी रोड पर पहुंचे गए और सड़क को जाम कर दिये। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। ग्रामीणो का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवही के कारण मौत हुई है। जर्जर तार की पहले कई बार शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तार को सही नहीं किया था। बादलपुर कोतवाली के इंचार्ज विनोद कुमार पंाडे ने बताया कि छिद्दा की मौत करंट लगने से हुई है। ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवा दिया था।