1-6-016-नोएडा। सेक्टर-126 रायपुर पुस्ते के पास गफ्फार नामक कबाड़ी की दुकान में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग की हत्या लूटपाट का विरोध करने में की गई है। क्योंकि उसके सिर पर गहरी चोट हैं बताया जा रहा है जहां वह प्रतिदिन सोता था उसी तख्त पर उसका शव लहुलुहान अवस्था में मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुस्ते के पास गफ्फार नामक कबाड़ी की दुकान है। इस दुकान पर रखवाली करने के लिए कई वर्षों से मुरादनगर निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद मंसूर रखा हुआ था। मंसूर प्रतिदिन दुकान के बाहर तख्त बिछा कर सोता था। बीती रात भी वह तख्त बिछा कर सोया हुआ था। आज सुबह देखा तो उसका शव लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट� नहीं हैं मगर, जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे प्रतीत होता है कि यह वारदात लूटपाट के इरादे से की
गई है।
एएसपी डा. गौरव ग्रोवर का कहना है कि फिलहाल इसमें लूटपाट, आपसी रंजिश जैसे ही बिंदु निकल कर सामने आ रहे हैं। मंसूर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस संबंध में गफ्फार से भी पूछताछ की जा रही है।