ग्रेटर नोएडा। बुधवार की दोपहर को औषधीय विभाग की छापेमारी की सूचना पर कस्बा स्थित मैडिकल स्टोर संचालकों में हडकम्प मच गया। दर्जनों मैड़िकल स्टोर
संचालकों कार्रवाही के ड़र से अपने दुकानें बंद कर फरार हो गये। लेकिन कुछ समय बाद छापेमारी के सूचना फर्जी साबित होने पर मैड़िकल संचालाकों ने राहत की संास ली और अपनी दुकानें खोलीं। उधर जिला औषधीय निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि रबूपुरा व जेवर कस्बा में मैड़िकल स्टोर चालानें के लिये प्राप्त हुए नये आवदेनों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान कहीं भी छोपमारी नही की गई।