नोएडा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जनपद के स्वास्थ्य विभाग तत्वाधान में समाज की मूलभूत समस्या को लेकर शनिवार को इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में एक बड़े स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसमें अहम मुद्दे को लेकर चर्चा की गई और समाज में कन्या भ्रूण हत्या की जागरूकता लाने के लिए प्रयास करने पर बल दिया गया |इस महत्वपूर्ण कार्यशाला की अध्यक्षता जिला गौतम बुद्ध नगर बृजेश नारायण सिंह के द्वारा की गई उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पीसीपीएनडीटी एक्ट का अक्षर से पालन सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में यदि कहीं पर यह पता चलता है की अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण किया जा रहा है |तो संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक को विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी इस संबंध में डीएम ने बताया कि पूरे जनपद में संबंधित एक्ट को दृढ़ता से लागू कराने के उद्देश्य से समय-समय पर गोपनीय चेकिंग अभियान भी चलाते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच कराई जाएगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर लिंग परीक्षण के संबंध में पाया जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार स्वयम अल्ट्रासाउंड सेंटर के स्वामी होंगे जिला अधिकारी ने इस अवसर पर यह भी समस्त अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्तर पर उनका उत्पीड़न नहीं किया जाएगा और उनके जो कार्य होंगे जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया जाए और अपने कार्य को पूरे अच्छे से किया जाए आयोजित कार्यशाला में डॉ जेपी कपूर डॉ एस के बाहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ललित मुद्रण तथा अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के संबंध में विस्तारपूर्वक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ढाका अन्य चिकित्सा अधिकारी गण तथा जनपद के अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालको द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही सभी को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया इस अवसर पर संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री जैन के द्वारा किया गया|
