17/04/2018/प्रियंका शर्मा / ग़ाज़ियाबाद / थाना विजयनगर क्षेत्र प्रताप बिहार जम्मू कशमीर के कठुआ में मासूम आसिफा की गैंगरेप के बाद हत्या और देश में लगातार हो रहे गैंगरेप के मामलो में लगभग सभी वर्गों के लोगो में भारी आक्रोश है आज मासूम आसिफा की आत्मा की शांति और श्रंद्धांजलि देने के लिए ऑल रॉयल हेल्पिंग (NGO) ने संतोष मेडिकल से लीलावती चोराहे तक शांतिपूर्वक केंडिल मार्च निकाला।और मासूम की शांति के लिए भगवान से प्राथना की ।। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने मासूम आसिफा को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार से मांग की। तथा इस निंदनीय घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया मार्च में संस्था के लोगो सहित भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे–