26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा गांव में चल रहे स्वर्गीय सुभाष नागर मैमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में कचैड़ा ने रोजा की टीम को 57 रन और दूसरे मैच में चिटहेरा ने अच्छेजा की टीम को 9 रन से हराया। कचैड़ा के कपिल और चिटेहरा के संजय को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
पहले मैच में टाॅस जीतकर रोजा की टीम ने पहले बाॅलिंग का फैसला किया। कचैड़ा की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टीम के कपिल ने 84 रन और दीपक ने 53 रन बनाए। रोजा की तरफ से देवराज और सतेंद्र ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी रोजा की टीम 15 ओवर में 132 रन पर आॅलआउट हो गई। टीम के मोहित ने 22 रन और संजू ने 20 रन बनाए। कचैड़ा की तरफ से कपिल और नैने ने दो-दो विकेट हासिल किए।
दूसरे मैच में चिटेहरा ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। टीम के संजय ने 48 रन और संदीप ने 29 रन बनाए। अच्छेजा की तरफ से मनीष और मनोज ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी अच्छेजा की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। टीम के मनीष ने 40 रन और मनोज ने 30 रन बनाए। चिटहेरा की तरफ से पोंटिंग और मदन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।