5/10/2016/नोएडा। दिल्ली के एक मोटर मैकेनिक को ओएलएक्स पर आईफोन-6 प्लस खरीदना महंगा पड़ गया। ठग ने पीड़ित को फोन की जगह डमी थमाकर हजारों रूपए ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-24 में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। दिल्ली निवासी शमशाद मोटर मैकेनिक हैं। शमशादने ओएलएक्स पर आईफोन-6 प्लस देखा था। उसने बताया कि 1 अक्तूबर को आईफोन विक्रेता को फोन किया। युवक ने शमशाद को सेक्टर-11 में मोबाइल लेने के लिए बुलाया। वह दोपहर करीब साढ़े 11 बजे अपने एक साथी के साथ कार से नोएडा पहुंचे। फोन का सौदा 14,500 रूपए में तय हो गया। युवक ने रुपए लेने के बाद उन्हें फोन का डिब्बा पकड़ाकर निकल गया। उन्होंने डब्बा खोलकर देखा तो आईफोन की जगह कांच की डमी थी।