26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। रायन स्कूल की अद्रिजा राॅय ने दूरदर्शन मुंबई में हुए ऐड फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता रही। प्रतियोगिता में करीब 50 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। अद्रिजा ने 11-13 ऐज कैटिगरी में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को पर्यावरण, हेल्थ, सेफ्रटी, ब्यूटी आदि विषय में से किसी एक पर ऐड बनाना था। अद्रिजा ने पर्यावरण कैटिगरी पर ऐड बनाया और विजयी रही। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने अद्रिजा को बधाई दी।