5/10/2016/नोएडा।सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम मंगलवार 18 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शिल्पोत्सव मेले के लिए दोबारा टेंडर खोला गया। जबकि इसके पहले भी एक बार टेंडर जारी कर टेक्रिकल बिड और फाइनेंसियल बिड खोली जा चुकी है। जिसमें आज पांच कंपिनयों ने टेंडर भरा था,ये कंपनियां सभी मौके पर मौजूद रही। उत्तर प्रदेश पर्यटन के उपनिदेशक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शिल्पोत्सव मेले के लिए मंगलवार को दोबारा टेंडर खोला गया। जिसमें एसओएस कंपनी को शिलपोत्सव में लिए फिट पाया गया। जबकि पहले भी प्राधिकरण कार्यालय में शिल्पोत्सव मेले की टेकिनकल बिड और फाइनेंसियल बिड खेली जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने 6 कंपनियों ने शिल्पोत्सव की प्रजेंटेशन भी दी थी। जबकि इस बार भी पांच कंपनी ने टेंडर भरा था। इन कंपनियों के द्वारा पहले ही प्रजेंटेंशन दिया जा चुका है। पहले वाले टेंडर में 3000 ट्यूब लाइट की जगह 30000 टयूब लाइट हो गया था।जिसके वजह से जिसे शिल्पोत्सव मेले की जिमेदारी दी गयी है। जिसकी वजह से पहले वाले टेंडर को निरस्त कर दिया गया था। जिसके चलते दोबारा संशोधित कर टेंडर जारी किया जाएगा।