2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। बिश्नूली स्थित नितिन बलराम स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही नितिन बलराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को नितिन बलराम क्रिकेट अकैडमी-बी और सुरेंद्र सिंह भारद्वाज (एसएसबी) गाजियाबाद के बीच खेला गया। जिसमें एसएसबी गाजियाबाद की टीम ने 30 रन से जीत दर्ज की। अविनाश की बाॅलिंग के सामने ढेर हुए नितिन बलराम के बैट्रसमैन मैच में टाॅस जीतकर नितिन बलराम क्रिकेट अकैडमी-बी की टीम ने पहले बाॅलिंग का फैसला किया। एसएसबी गाजियाबाद की टीम 30 ओवर में 156 रन पर आॅलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नितिन बलराम क्रिकेट अकैडमी-बी की टीम 28 ओवर में 126 रन पर आॅलआउट हो गई। टीम के अमित भाटी ने 3 चौके की मदद से 59 गेंदों में 36 रन और मनीष ने 6 चौके की मदद से 24 गेंदों में 31 रन बनाए। एसएसबी गाजियाबाद की तरफ से अविनाश ने 8 ओवर में 22 रन देकर 7 विकेट और अखिल ने 7 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
