20/9/2016/ प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव लिया कब्जे में
नोएडा। सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल सोमवार सुबह इमरजेंसी वार्ड के डस्टबिन में मृत बच्चा मिलने से सनसनी फैल गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने शव को कब्जे लिया। पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। डस्टबिन से मिला मृत बच्चा एक कपड़े में लिपटा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 9:40 मिनट पर ईएसआई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डस्टबिन में कपड़े से लिपटा एक बच्चा मिला। मृत बच्चे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे की बॉडी देखने से पता चलता है कि उसका जन्म समय से पहले हो गया। जिसके कारण उसकी मौत हुई होगी। बच्चे का शव इमरजेंसी वार्ड के डस्टबिन में कैसे पहुंचा। अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर पर इसकी जांच करेगा। वहीं पुलिस का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी।