18/4/18/प्रियंका शर्मा / गाजियाबाद /यूपी गेट पर एलिवेटेड रोड की एंट्री पर हादसा हो गया दिल्ली से आ रही एक बस जो मेरठ बारात लेकर जा रही थी जैसे ही एलिवेटेड रोड पर एंट्री करती है तेज गति होने की वजह से वह हाइट बैरियर में फंस गई जिसकी वजह से एलिवेटेड रोड पर लगा हाइट बैरियर टूट गया और घंटो तक रोड बाधित रहा तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बस का ऊपरी हिस्सा पिचका हुआ है और हाइट बैरियर में फंसी हुई है आपको बता दें एलिवेटेड रोड पर बाहरी वाहनों का जाना मना है लेकिन दिल्ली की तरफ से आ रही यह बस जो मेरठ जानी थी यह एलिवेटेड रोड पर प्रवेश कर रही थी उसी दौरान हाइट बेरियल में फस गई अब यह हादसा जानबूझकर के हुआ है या अनजाने में हुआ है यह अभी साफ नहीं है लेकिन आस-पास के लोगों का यही कहना है कि तेज गति से बस होने की वजह से बस नियंत्रण खो बैठे और वह एलिवेटेड रोड के ऊपर चली गई क्यों के बराबर में खाई थी अगर खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था इस हादसे में बस का ड्राइवर और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पास के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है फिलहाल पुलिस ने बस को हटा दिया है गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एलिवेटेड रोड पर दोबारा से टूटे हुए हाइट बढाने की मरम्मत का काम चल रहा है एलिवेटेड रोड पर साइन बोर्ड भी लगा है के बाहर ही वाहनों का जाना वर्जित है मगर फिर भी लोग जाने अनजाने में उस पर चले जाते हैं जिसकी वजह से इस तरह के हादसे हो जाते हैं पहले भी एलिवेटेड रोड के ऊपर भारी वाहन जाने की वजह से हाइट बैरियर तोड़ दिए गए अब जरूरत है इस तरह से हाइट बैरियर को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए नहीं तो एलिवेटेड रोड पर खतरे बढ़ते चले जाएंगे।
