3/03/2018/नई दिल्ली: बड़े हॉस्पिटल एम्स में शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास मेडिकल सुपरिटेंडेंट ऑफिस वाले ब्लॉक में लिफ्ट गिर गया. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए और उनमें से 2 को फ्रेक्चर हो गया. डीसीपी रोमिल बानिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बुलाया गया है.हादसे के बाद लिफ्ट के गेट को बंद कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम और पुलिस की टीम भी मौके पर है. पुलिस की जांच चल रही है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
