16/9/2016/नोएडा। एसयूवी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा ने गुरूवार को सेक्टर 2 स्थित कांसेप्ट शोरूम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें नए बोलेरो के बारे में जोनल मैनेजर परिक्षित घोष ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोलेरो आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है। देश में हर 6.5 मीनट में एक कार की बिक्री होती है। कार की लोकप्रियता को देखते हुए कार को और भी बेहतर बनाया गया है। इसके लिए इसमें एमहाॅक डी70 इंजन लगा है जो कि केवल एसयूवी कार और स्काॅर्पियो में लगता है। इंजन के लगने से कार की माइलेज और पावर दोनों सुधर हुआ है। कार ट्रैपिफक में अपने आप बंद हो जाएगी और क्लच पर पैर रखते ही चालू हो जाएगी। इसकी सबसे ज्यादा खूबी है, इसके साथ मिलने वाला इंश्योरेंश। जोनल मैनेजर ने बताया कि कार को खरीदते ही कार स्वामी का 25 लाख का इंश्योरेंश हो जाता है। इसके साथ ही कार को 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी भी दी जा रही है। सीटें पहले की तरह 7 हैं, हालांकि इनको पहले से कंपफर्टेबल बनाया गया है।