30-4-18-एजेंसी- एमपी के धार जिले में नव आरक्षकों यानि कांस्टेबल के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बेहद शर्मनाक वाकया हुआ… भर्ती प्रक्रिया के दौरान एससी-एसटी अभ्यर्थी भी शामिल थे… अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों के सीने पर एससी-एसटी लिख दिया गया… मामला बढ़ने पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं… राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि धार में आरक्षकों की भर्ती में उत्पन्न हुई विवादास्पद स्थिति की जानकारी मिली है… इस स्थिति की वस्तुस्थिति जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं!
