Home » एन सी आर » एन0ई0ए0 द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

एन0ई0ए0 द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

मरीजों की सुविधा हेतु अल्ट्रासाउंड एवं थाइरोईड जाॅच मशीन का शुभारंभ
3/10/2016/नोएडा/ ,सैक्टर-6,बी-110ए,में शनिवार को एन्द्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा भारत विकास परिषद के सहयोग से संचालित डायग्नोस्टिक सैंटर एंव क्लीनिक, एन0ई0ए0 भवन, बी-110ए,सैक्टर-6, नौएडा में उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके आश्रितों तथा आम नागरिकोंके लिए मरीजों की सुविधा हेतु अल्ट्रासाउंड एवं थाइरोईड जाॅच मशीन का शुभारंभ श्री एन0पी० सिंह जिलाधिकारी, जिलागौतमबुद्ध नगर द्वारा किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि एन0ई0ए0 द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है, निःसंदेह इसका लाभ आम नागरिकों को अवश्य मिलेगा । जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है, स्वस्थ रहने के लिएस बसे पहले हमें संग्रहण की प्रवृति को त्यागना होगा, हमारे विचार शुद्ध होने चाहिए तथा हमारा व्यवहार कुशल होना चाहिए। अन्त में उन्होनें उपस्थित सभी उद्यमी भाईयों को नवरात्रे कीशुभकामनाएं दी । डा0 जी0सी0 वैष्णव ने बताया कि हमें स्वस्थ रहने हेतु चीनी, चिकनाई तथा चिन्ता मुक्त रहना होगा तथा रात को चैन की नींच सोना चाहिए यदि हम अपने जीवन में इसका पालन करेंगें तो हमारा शरीर निरोग रहेगा ।श्री गोपाल अग्रवाल जी, डायरेक्टर, बैंक आॅफ बडौदा ने कहा कि मैं एन.ई.ए. द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करता हॅॅू। साथ ही उन्होनें भारत सरकार द्वारा उद्यमियों को दी जार ही योजनाओं के बारें में जानकारी दी ।
श्री मल्हन जी ने कहा कि यदि जिलाधिकारी महोदयतथा डा0 वैष्णव जी द्वारा दिये गये विचारों को हमअपने जीवन में अपनायेगें तो हमारा जीवन हमेशानिरोग रहेगा। श्री विन मल्हन जी ने कहा किडायग्नोस्टिक सैंटर एंव क्लीनिक में खून आदिकी जाॅच के अलावा दो अनुभवी जनरल फिजीशियनतथा बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा परामर्श दियाजाता है। मरीजो को मात्र रू0 20/- में चिकित्सकपरामर्श तथा तीन दिन की दवा भी उपलब्ध कराईजाती है। इसके अलावा ई0सी0जी0 की सुविधा भीउपलब्ध है। साथ ही मल्हन जी ने डा0 वैष्णव जी सेआग्रह किया कि यदि वे माह में एक दिन एन.ई.ए. मेंआकर 2 घंटे का समय दें, ताकि उद्यमियों को भीलाभ मिल सके। इस पर डा0 वैष्णव जी ने अपनी सहमतिदी । …2-2-इस अवसर पर श्री बी0पी0 अग्रवाल, निदेशक ्रयागोल्ड, डा0 केशव नैथानी, समाज सेविका स्व0सोनिया मनचन्दा के ता श्री मदन मोहन मनचन्दा, श्रीराजीव अग्रवाल, एन0ई0ए0 वरि0 उपाध्यक्ष श्री अतुलमित्तल, श्री प्रदीप मेहता, श्री धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्षमौ0 इरशाद, सचिव श्री कमल कुमार, श्री हरीशजोनेजा, श्री विनीत कत्याल, सयु. सचिव श्री युष मंगला,कोषाध्यक्ष श्री एस0सी0 जैन, सयु. कोषाध्यक्ष सुश्री नीरूशर्मा के साथ-साथ श्री के0के0 बंसल, श्री नरेशगर्ग, श्री हरीश गुप्ता, श्री विनय शर्मा, श्री अतुलवर्मा, श्री योगेश आनंद, श्री इन्दरपाल खांडपुर, श्रीअनिल खन्ना, श्री विरेन्द्र नरूला, श्रीमति आरती खन्ना,श्री राजन खुराना, श्री एल0बी0ंह, सहित सैकड़ो उद्यमी मौजूद थे ।

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*