8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी प्रशासनिक भवन कैंपस में सोमवार को 41वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह का शुभारंभ में मुख्य अतिथि एम एस सरकार ने ध्वजारोहण किया। सीआईएसएफ की ओर से गार्ड आफ आॅनर का निरीक्षण किया गया। स्कूली बच्चों ने गीत का गायन किया। स्थापना दिवस के अवसर पर एस सरकार ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए विद्युत क्षेत्र में एनटीपीसी के बहुमूल्य योगदान का उल्लेख किया। एनटीपीसी ने बिजली उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा और कारपोरेट-सामाजिक दायित्वों पर विशेष ध्यान रखा है। स्थापना दिवस के अवसर पर प्लांट लेवल काउंसिल की बैठक का आयोजन किया।