25/11/2016 / नोएडा। एनजीटी के नियमों को कड़ाई से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी एनपी सिंह ने सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम एनपी सिंह ने प्रशासन अधिकारी के साथ पुलिस विभाग अधिकारियों को एनजीटी के नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिए।
डीएम एनपी सिंह ने कहा कि एनजीटी के नियमों का पालन कराना सभी अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के नियमों को कड़ाई से पालन कराने के लिए जनपद में 2 सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी अपने द्वारा किए गए कार्रवाई की रिपोर्ट रोजाना जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल गुप्ता का आव्हान किया कि उनके द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाते हुए उन के माध्यम से भी रिपोर्ट प्राप्त की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में यदि कहीं पर किसी प्रकार के कूडा-कचरे में कोई व्यक्ति आग लगाते हुए पाया गया तो उनके विरोध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में एनजीटी के नियमों का कड़ाई से पालन कराएंगे। प्रतिदिन जो जुर्माना या वाहन सीज से या अन्य कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत की करेंगे।