8/11/2016/नोएडा। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के 2016-2018 द्विवार्षिक चुनाव को लेकर बैठक की गई। बैठक के दौरान आगामी 21 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर एनईए पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से गुप्त मतदान कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा एनईए द्वारा रजिस्टार ट्रेड यूनियन कनपुर अौर उप रजिस्टार ट्रेड यूनियन सेक्टर-3 को पत्र भेजकर चुनाव कराने के साथ-साथ चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी नामित करने के लिए आदेश पारित करने की अपील की गई। बैठक के दौरान एनईए अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह, महासचिव अशोक कुमार शर्मा और सचिव परमानंद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।