नोएडा। गुरुवार को एडोब और स्पाइस के पीछे बनी पार्किंग में अचानक खड़ी बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस का आग का गोला बन गया ।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया। और फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फोन कर बुलाया आनन-फानन में पुलिस की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची उसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को बुलाया गया बड़ी मशक्कत के बाद तीन बसों में लगी आग पर काबू पा लिया। हालांकि किसी को चोट व हताहत का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस को अब आग लगने का कारण किया है। यह एक जांच का विषय बन गया है । खड़ी गाड़ियों में आग लगने का क्या कारण हो सकता है इसमें पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही है।
