8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। रायन इंटरनैशनल स्कूल के तीन स्टूडेंट्स ने सोमवार को दिल्ली में हुए अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) अभिनव चैलेंज में हिस्सा लिया। इस चैलेंज का आयोजन नीति आयोग भारत सरकार की ओर से किया गया। चैलेंज दिल्ली, चंदीगढ, कोलकाता, गुवाहटी, पुणे और हैदराबाद में आयोजित किए गए। चैलेंज में दिल्ली एनसीआर के करीब 500 स्कूल के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसमें रायन स्कूल के अक्षय चैहान, अदिति जैन ओर रूशिल ने कचरे से प्लास्टिक कचरे के अलगाव पर माॅडल बनाया। जिससे प्रभावित होकर चैलेंज के जजों ने उनका चयन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी।