नॉएडा /सेक्टर -126 के एचसीएल कम्पाउंड में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा के तमाम स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पहुंचे गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने प्रतिभाशाली बच्चों को अपने हाथों से अवार्ड देकर सम्मानित किया साथ ही सभी सम्मानित बच्चों को शुभकामना दी इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने अपने शब्दों में गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया तथा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने भागड़ा नृत्य भी प्रस्तुत किया |
वही फाउंडर की डायरेक्टर ने एचसीएल के “पॉवर ऑफ़ वन” योजना के बारे में बताया जिसमे कर्मचारी अपने पारश्रमिक भुगतान से एक रूपया प्रतिदिन फाउंडेशन को देता हैं जिससे फाउंडेशन द्वारा कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा , प्रतिभान बच्चों को स्कॉलर शिप , खेलकूद कार्यक्रम, हेल्थ चेकअप केम्प और समय समय पर प्रतिभावान बच्चों को अवार्ड से सम्मानित करने जैसे कार्यक्रम किये जाते हैं यह फाउंडेशन पूरे भारत बर्ष में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच काम कर उन्हें सुद्रण और मजबूत करने का कार्य कर रही हैं अब तक पचास हजार एचसीएल कर्मचारिओं ने पावर ऑफ वन में भाग लिया और इस वर्ष लगभग डेढ़ लाख घंटों का योगदान दिया जिससे पूरे भारत में करीब दो लाख से ज्यादा लोगों को कर्मचारी स्वम सेवा प्रयासों से फायदा हुआ हैं |