7/02/2018/न्यूज़ एजेंसी / उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बांदा जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एएसपी ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया, मुखबिर की सूचना पर एक ही परिवार के चार लोगों (महादेव यादव, उसकी पत्नी चुन्नी और उनके दो नाबालिग बेटों) की बुधवार की तड़के कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के आरोपी अमित उर्फ गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।’
उन्होंने बताया, उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी और खून सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं। घटना के दिन भी पुलिस ने आरोपी के घर में ली गई तलाशी के दौरान हत्या में प्रयुक्त की गई दो कुल्हाड़ी बरामद करने का दावा किया था, अब यह उसकी निशानदेही से बरामद की गई तीसरी कुल्हाड़ी है, जिसे खून से सनी बताई जा रही है।