नोएडा : नॉएडा सेकटर २२ के बारात घर में समस्त क्षेत्रवासी के तत्वाधान में भागवत कथा का आयोजन किया गया । ब्रजवासी कथावाचक परमश्रेध्य संदीप रघुंनदन ठाकुर जी महाराज ने अपने मुखारविंद से श्री गोवर्द्धन महाराज तेरे माथे मुकट विराज रहो, तोपे पान चढ़े, तोपे फूल चढ़े, तोपे चढ़े दूध की धार, शिव शंकर ये भेष जनाना धार के चले, घुंघटा मार के चले काजरा शार के चले के भजनों पर भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर सिद्धार्थ शर्मा , लाला प0 , साधना शर्मा, राधे शर्मा, राजू प0, केशव प0 , कमल शर्मा , अंकांत, आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
