01/032019/ दिल्ली/एक युवक ने महिला को तोहफे में भेजे गए पार्सल के नाम पर उससे 8.5 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित 35 वर्षीय सपना (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ कीर्ति नगर इलाके में रहती है। उसका अपना बुटीक है। जून 2018 में उसके पास डैनी स्टीव नामक एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव आया। सपना ने दोस्ती कर युवक से चैटिंग शुरू कर दी। आरोपी ने खुद को यूके का नागरिक बताया। चैटिंग के जरिये दोनों ने एक दूसरे के नंबर लिए और बातचीत करने लगे। कुछ ही दिनों बाद डैनी ने सपना को बताया कि उसने उसके लिए एक पार्सल भेजा है। इसके कुछ दिनों बाद सपना के पास मुंबई से गीता नामक एक युवती का एक कॉल आया। कॉलर ने बताया कि पार्सल छुड़ाने के लिए उसे कुरियर के 65 हजार रुपये देना होगा। सपना ने डैनी से बात की तो उसने बताया कि पार्सल में डेढ़ लाख पाउंड है। इसके बाद सपना से कभी कुरियर तो कभी पेनल्टी तो कभी कस्टम के नाम पर रुपये एंठना शुरू कर दिया। पार्सल छुड़ाने के लिए पीड़िता ने अपने गहने तक गिरवी रख दिए। इधर गीता नामक महिला ने पीड़िता को अब 25 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा। महिला ने उसे धमकाते हुए कहा कि यदि उसने रुपयों का इंतजाम नही किया तो उस पर सीबीआई का शिकंजा कस जाएगा। आरोपियों ने महिला से करीब साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। महिला इतनी परेशान हुई कि उसने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया। बाद में एक दोस्त के जरिये पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
