02/03/2019/दिल्ली /राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने बताया कि उसके पति का ममता नाम की महिला ने एक मीटिंग के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया था। उसके बाद से वह उनसे लगातार रुपये की मांग करती रही है। वह अब तक उनके परिवार से 35 लाख रुपये ले चुकी है। महिला ने ये रुपये वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले है। एक महीने पहले भी उसने उनसे नौ लाख रुपये उधार मांगे थे। वह नहीं देने पर ममता ने कहा कि वह उन्हें एक मकान दिलवा दे। ऐसा जब उन्होंने नहीं किया तो पिछले दिनों ममता दो युवकों को लेकर उनके घर चली गई। जहां उसने उनसे मारपीट की। शुक्रवार को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जांच के बाद इस मामले में सीओ सेकेंड आतिश सिंह ने सिहानी गेट थाने में ममता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। बुजुर्ग की पत्नी की शिकायत के बाद आरोपी महिला पर ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
